Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज; कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम में बदलाव हुआ है। कल यानी गुरुवार को कई इलाकों में भारी बारिश और कई में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत अलीगढ़, बहराइच, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, कन्नौज, शाहजहांपुर, मेरठ, हरदोई समेत कई इलाकों में वर्षा रिकार्ड की गई। बारिश (Rain) के साथ-साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे और तेज हवाएं चली। इससे गलन और बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार और कल शनिवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। कल यानी शनिवार और रविवार को फिर से बारिश का दौर जारी होगा और कई इलाकों में भारी बारिश होगी। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी और तापमान में गिरावट आएंगी। इसके लिए विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तीन से पांच फरवरी के बीच सतही हवाओं का रुख पछुआ होगा। गुरुवार को हुई बारिश की वजह से किसानों को काफी राहत मिली। कृषि विशेषज्ञ के अनुसार सर्दियों के दिनों में होने वाली वर्षा या बूंदाबांदी से रबी फसलों को बहुत फायदा होता है। इससे फसलों को पानी मिलता है, साथ ही पाला से सुरक्षा भी। विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी परिसर में पूजा-पाठ से मुस्लिम पक्ष नाराज, विरोध में इंतजामिया कमेटी का आज के दिन बाजार बंद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में जिला अदालत के आदेश के बाद पूजा शुरु हो चुकी है। जिसके बाद अंजुमन इस्लामिया मस्जिद कमेटी ने जिला कोर्ट के फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले अंजुमन इस्लामिया मस्जिद कमेटी ने तहखाने में पूजा के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था और अब शुक्रवार को यानी आज के दिन मुसलमानों से अपनी दुकानें बद रखकर विरोध जताने की अपील की है।