मुजफ्फरनगर में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया। इसमें ड्रग्स से भरे 1,920 कैप्सूल और 900 इंजेेक्शन के साथ 23 लाख 69 हजार रुपए नकद, पांच मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल दो लग्जरी कार जब्त किया गया।
गिरोह के सदस्यों को जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में बड़े पीर के पास छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के शाजेब, मोहम्मद फैज, निखिल, अनुज और धीरज गर्ग के रूप में हुई है। इनमें दो आरोपी वर्तमान में मेडिकल संचालक के रूप में काम करते हैं।
आरोपियों ने मुजफ्फरनगर निवासी अक्षय और अंकित शर्मा से मादक पदार्थ खरीदा था। वे इसे सप्लाई कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।