अद्धयात्मउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

‘सनातनी धम्मायोजन’ 11 फरवरी को लखनऊ में

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे आयोजन के मुख्य अतिथि

लखनऊ : भारतीय संस्कृति के सनातन मूल्यों के संरक्षण, संवर्धन, प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न सनातन मूल्यों को मानने वाले मतों के समन्वय हेतु ‘सनातन संगम न्यास’ की स्थापना की गई है। इसी के तहत 11 फरवरी, रविवार को हरिहर मैरिज हाल, सेक्टर 12, पुराना पिकनिक स्पॉट रोड, इदिरा नगर में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘सनातनी धम्मायोजन’ का आयोजन किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तथा विशिष्ट अतिथिगण सांसद राज्यसभा एवं पूर्व मंत्री डॉ.अशोक वाजपेयी, एमएलसी सीतापुर पवन सिंह चौहान तथा प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ विनीत अग्रवाल ‘शारदा’ होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक देवेश दीक्षित ने बताया कि ‘सनातनी धम्मायोजन’ में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य वक्तागण होंगे जो अपने-अपने धर्म की महत्ता और आस्था पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में सभी सनातन धर्मी हिंदू, जैन, बौद्ध और सिख भाई-बहन और सनातन धर्म में आस्था रखने वाले महानुभाव सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का समय सुबह 10:30 बजे से है और समापन के उपरांत प्रसाद भोज की व्यवस्था है।

Related Articles

Back to top button