दस्तक टाइम्स एजेंसी/जाट आंदोलन की वजह से दिल्ली में पानी का हाहाकार मचा हुआ है। आंदोलनकारियों ने मुनक नहर को बंद कर दिया था जिसकी वजह से दिल्ली को पानी सप्लाई रुक गई थी। अब ख़बर है कि सेना ने मुनक नहर को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है। आज दिल्ली को पानी सप्लाई हो सकती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि सेना ने मुनक नहर को अपने कब्जे में कर लिया है। अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे मामले की आगे की जानकारी देते रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली के 9 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में से 7 में पानी ख़त्म हो चुका है। कई इलाक़ों में पानी सप्लाई रोक दी गई है। पानी के संकट के बीच आज दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
साथ ही आज होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि मुनक नहर को कई जगहों पर नुक़सान पहुंचा है जिसकी वजह से पूरी तरह से सप्लाई शुरू होने में वक़्त लगेगा।
वैसे केजरीवाल ने सुबह ही ट्वीट करके केंद्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था।