सीरीज पोचर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनीं आलिया भट्ट
मुंबई : बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट इन दिनों एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। 2022 की ओटीटी फिल्म डार्लिंग्स से बतौर प्रोड्यूसर करियर शुरू करने के बाद अब आलिया भट्ट अपकमिंग सीरीज पोचर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। इस सीरीज को इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।
अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म से आलिया के जुड़ने की अनाउंसमेंट की है। फिल्म पोचर का पोस्टर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया है, सन्नाटे की गहराई में, जंगल की एक जानलेवा साजिश का पता चलता है और फिर पोचर (शिकारी) की तलाश शुरू हो जाती है। आलिया भट्ट सीरीज पोचर से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ चुकी हैं। एक नई अमेजन ऑरिजिनल क्राइम सीरीज, 23 फरवरी। बता दें कि सीरीज पोचर 5 भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयाली में रिलीज होगी। इस सीरीज को दिल्ली क्राइम के डायरेक्टर रिची मेहता ने डायरेक्ट किया है।
सीरीज में रोशन मैथ्यू और निमिशा बिंदू अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। आलिया भट्ट ने साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डार्क कॉमेडी फिल्म डार्लिंग्स में लीड रोल निभाने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूस भी की थी। ये बतौर प्रोड्यूसर आलिया की पहली फिल्म थी। इसके बाद आलिया ने फिल्म जिगरा भी प्रोड्यूस की है, जो इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया ही लीड रोल में हैं। इसके बाद अब पहली बार आलिया ने सीरीज प्रोड्यूस की है, जो बतौर प्रोड्यूसर उनका तीसरा प्रोजेक्ट है। बताते चलें कि आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’- देव, जिगरा और संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर में बतौर लीड नजर आने वाली हैं।