टॉप न्यूज़व्यापार
RBI ने आम आदमी को दी राहतः नहीं बढ़ेगी लोन की किस्त- रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार
चेन्नई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बढ़ती महंगाई में आम आदमी को राहत दी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे अब लोन की किस्त में बढ़ोतरी नहीं होगी। बता दें कि रेपो रेट वह दर है, जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है।
एमपीसी के तीन दिवसीय विचार-विमर्श के बाद फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि समिति ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है।
एमपीसी ने ‘आवास वापस लेने’ से अपना रुख नहीं बदलने का भी फैसला किया। एमपीसी की बैठक 6-8 फरवरी को हुई थी।