गौतम अडानी फिर से 100 बिलियन डॉलर क्लब में हुए शामिल, पीछे छूटा हिंडनबर्ग का भूत
नई दिल्ली : भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में एक गौतम अडानी हिंडनबर्ग की विवादास्पद रिपोर्ट को पीछे छोड़ पूरी तरह से उबरने में लगे हुए हैं. इस दिशा में एक अहम पड़ाव बुधवार को आया, जब साल भर से कुछ ज्यादा के गैप के बाद गौतम अडानी एक बार फिर से 100 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री लेने में कामयाब हुए।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ 2.7 बिलियन डॉलर बढ़कर 100.7 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. ऐसा पहली बार हुआ है, जब हिंडनबर्ग की साल भर पहले आई विवादास्पद रिपोर्ट के बाद अडानी की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर के पार निकली है. जनवरी 2023 में अडानी की नेटवर्थ करीब 120 बिलियन डॉलर हो गई थी और वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके थे. उसी समय हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बड़ा नुकसान कर दिया था।
जनवरी 2023 के अंत में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी के शेयर औंधे मुंह गिरने लगे. समूह के विभिन्न शेयरों पर लगातार लोअर सर्किट लगा. उसके चलते एक समय टॉप-थ्री पर पहुंच चुके अडानी देखते-देखते दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप-30 से भी बाहर हो गए थे. अब वापस 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचने में उन्हें एक साल से कुछ ज्यादा की सममय लग गया है।
गुरुवार की सुबह ब्लूमबर्ग के बिलेनियर्स इंडेक्स पर गौतम अडानी की नेटवर्थ 97.9 बिलियन डॉलर दिखा रहा था. इंडेक्स के अनुसार, बीते 24 घंटे में उनकी दौलत में 1.30 बिलियन डॉलर का और साल 2024 में अब तक 13.6 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों के इस इंडेक्स में अभी 14वें पायदान पर हैं।
वहीं फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट बताती है कि गौतम अडानी की नेटवर्थ अभी 82.2 बिलियन डॉलर है और इस दौलत के साथ वह दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हालिया तेजी के साथ अडानी अब भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के और करीब पहुंच गए हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में अंबानी अभी 111.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें पायदान पर हैं, लेकिन ब्लूमबर्ग के इंडेक्स पर उनकी नेटवर्थ 107 बिलियन डॉलर है।