दस्तक टाइम्स एजेंसी/गुवाहाटी : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ‘नया अपातकाल’ ला रही है और यह इंदिरा गांधी द्वारा लाये गए आपातकाल से कहीं ज्यादा भयावह होगा।
‘देश पर फासीवादी ताकतों का कब्जा’येचुरी ने कहा, ‘फासीवादी ताकतों का कब्जा है। सरकार में बैठी फासीवादी ताकतें अपनी आवाज उठाने वालों पर हमले कर रही हैं। वे धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने की योजना पर काम रहे हैं। यह नया आपातकाल है। सभी पर राष्ट्रवाद विरोधी होने के नाम पर हमले किए गए हैं। हिटलर भी फासीवाद की मदद से उठा था और फासीवाद की समस्या को खत्म करने के लिए विश्वयुद्ध की जरूरत पड़ी थी। यह खतरा है। इसलिए यह इंदिरा गांधी द्वारा लागू किए गए आपातकाल से ज्यादा भयावह है।’
निकायों को बर्बाद करने का लगाया आरोपअसम में सीपीएम के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए येचुरी ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार उच्च शिक्षण संथानों और निकायों को बर्बाद कर रही है उसके खिलाफ बड़े अभियान की जरूरत है। जेएनयू प्रकरण का हवाला देते हुएसीपीएम महासचिव ने कहा, ‘वे एक मकसद के साथ ऐसा कर रहे हैं। यह मकसद धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य को तबाह करके हिंदू राष्ट्र की उनकी अवधारणा को स्थापित करने का है। वे हिंदू पुराण, दर्शन और हिंदू विचार के जरिए इतिहास को बदलना चाहते हैं। हम सभी इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।