हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिका बगीचे में बने कथित अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इससे आक्रोशित होकर वहां के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने जेसीबी को भी तोड़ दिया। आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
हालात को देखते हुए पुलिस ने भी जमकर बल प्रयोग किया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जिसमें कई महिलाओं को भी चोटें आई हैं। पुलिस कार्रवाई से भीड़ और भड़क गई और उसने पुलिस स्टेशन पर भी पथराव कर दिया। पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने के साथ हवाई फायरिंग भी की है। हालात को देखते हुए डीएम नैनीताल ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।
यहां के बनभूलपुरा इलाके में अवैध मदरसे और नमाज स्थल के अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस फोर्स पर छतों से भारी पत्थरबाजी की गई। अतिक्रमण स्थल पर पत्थरों की बारिश के बीच मुट्ठी भर पुलिसवाले पीछे हटने लगे तो उपद्रवियों के हौसले बुलंद हो गए। आगे बुरका पहने कुछ महिलाएं पथराव बंद करने की अपील जरूर कर रही थीं, लेकिन छतों पर खड़े सैकड़ों लोग दनादन पत्थर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर चला रहे थे। अंधेरा होते ही उपद्रवियों के तेवर और उग्र हो गए। उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियां बनभूलपुरा बुलाई गईं। इसके बाद ही वहां हालात काबू में आना शुरू हुए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आनन-फानन में समीक्षा बैठक बुलाई और हालात देखते हुए बनभूलपुरा में इंदिरा नगर के कर्फ्यू लगा दिया गया। स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया। मुख्यमंत्री धामी ने घटना के बाद इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी है। उपद्रवियों को पैर में गोली मारने के भी स्पष्ट आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में धामी सरकार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला रही है। इसी बीच हल्द्वानी के बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे को कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा गिराया जाना था। नगर निगम की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मलिक के बगीचे पहुंची। दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी। शाम को जैसे ही पुलिस फोर्स के साथ टीम ने अतिक्रमण ढहाने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
और धीरे-धीरे वहां का माहौल ही बदल दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई पुलिसकर्मी व नगर निगम की टीम के लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए हैं। बहरहाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद स्थिति पूरी तरह काबू में है और हर उसे दंगाई की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है जिसने वहां पर बर्बरता फैलाई है।