अमेरिका की सीनेट ने यूक्रेन इजरायल और ताईवान के लिए 95 बिलियन डॉलर के एड पैकेज को दी मंजूरी
नई दिल्ली, दस्तक ब्यूरो: अमेरिका की सीनेट ने यूक्रेन इजरायल और ताईवान के लिए 95 बिलियन डॉलर के एड पैकेज ( सहायता राशि पैकेज) को मंजूरी दी है । डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सिनेटर्स ने इस मुद्दे पर अपना मतभेद भी दिखाया। दरअसल अमेरिका नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन ( NATO) का मुखिया है और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में उसे अमेरिकी राजनीतिक , सामरिक, आर्थिक हितों की रक्षा के लिए कार्यवाही करनी होती है , इसलिए अमेरिका यूक्रेन मुद्दे पर काफी सजग सतर्क रहकर उसे मदद देता रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका यूक्रेन को अब तक 43.9 अरब डॉलर की मदद कर चुका है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया है कि हथियारों और उपकरणों के पैकेज में वायु रक्षा, तोपखाने, एंटी-टैंक और अन्य हथियार शामिल हैं।
इससे पूर्व अमेरिकी कांग्रेस ने यूक्रेन के लिए 110 अरब डॉलर से अधिक की सहायता को मंजूरी दी थी जिसमें शामिल था: 49.6 अरब डॉलर की सैन्य सहायता, 28.5 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता, 13.2 अरब डॉलर की मानवीय सहायता और 18.4 अरब डॉलर की अमेरिकी रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने वाली मदद।