नई दिल्ली: उत्तर भारत में दिन में तेज धूप के बाद जहां लोगों को ठंड से राहत मिली वहीं मौसम विभाग ने नयी अपडेट जारी कर लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। आज यानी सोमवार (12 फरवरी) से कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी है।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो सोमवार (12 फरवरी) को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके साथ ही 14 फरवरी को बारिश का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में 12 और 13 फरवरी और पूर्वी भारत में 13 से 15 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में छिटपुट बारिश की संभावना है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी है। 13 फरवरी से पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है तो वहीं इसके साथ ही अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।