दिल्ली के रिक्शा चालक का फर्राटेदार अंग्रेजी का Video वायरल, लोग बोले- ‘अनपढ़ है गंवार नहीं’
नई दिल्ली: दिल्ली के एक रिक्शा चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। रिक्शा चालक विदेशी पर्यटकों से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करता नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति विदेशी पर्यटकों को दिल्ली के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में समझाता हुआ दिखाई दे रहा है। दिल्ली की सड़कों पर, पर्यटकों को एक स्थानीय साइकिल-रिक्शा चालक को देखकर सुखद आश्चर्य हो रहा है जो अपनी धाराप्रवाह अंग्रेजी से रूढ़िवादिता को तोड़ रहा है।
शहर की अव्यवस्थित सड़कों पर चलने वाला यह व्यक्ति अपने उल्लेखनीय संचार कौशल के कारण ध्यान आकर्षित कर रहा है। टूटी-फूटी अंग्रेजी या रिक्शा चालकों के हाव-भाव के आदी पर्यटक उनकी साफ और स्पष्ट अंग्रेजी से दंग हैं। इस साइकिल-रिक्शा चालक को दिल्ली की सड़कों पर अंग्रेजी में पर्यटकों का कुशल मार्गदर्शन करते हुए दिखाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो नेटिजन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में, रिक्शा चला रहे व्यक्ति को पर्यटकों से बात करते हुए देखा जा सकता है। पर्यटक कहते हैं कि वो ब्रिटेन से आए हैं। युवक उन्हें जामा मस्जिद और मसालों के लिए एशिया के सबसे बड़े बाजार से लेकर वहां की रंगीन सड़कों के बारे में उन्हें बताता है। साथ ही साथ उन्हें यह भी सुझाव देता है कि अगर वे रास्ते में संकीर्ण और छोटी गलियों से तस्वीरें लेना चाहते हैं या कुछ खरीदना चाहते हैं तो उन्हें बताए वो वहां रिक्शा रोक देगा। खास बात ये है कि यह सारी बातें वह एकदम फ्लुएंट इंग्लिश में बोलता है, बिना कहीं अटके। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे लोग यूके से आए पर्यटकों को गाइड करने के इस शख्स के तरीके से पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं।
वीडियो को चांदनी चौक से BJP सांसद हर्षवर्धन सिंह ने शेयर करते हुए लिखा, “पर्यटन हमारी चांदनी चौक की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। विदेशी पर्यटकों के सामने भारत की बेहतर छवि के लिए हम सभी का उत्तरदायित्व भी बनता है। हमारे इन रिक्शावाले भईया के कारण निश्चित तौर पर इन विदेशी सैलानियों को हमारी चांदनी चौक की भव्यता बेहतर समझ आई होगी। मुझे गर्व है कि मेरी लोकसभा क्षेत्र के हर एक निवासी भारत और भारतीयता के ब्रांड एम्बेसडर हैं।