LIVE: रविदास मंदिर में मोदी ने मत्था टेका, बाहर विरोध प्रदर्शन
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास जयंती के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र में स्थित सिर गोवर्धन मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रविदास समुदाय के लोगों के साथ बैठकर प्रसाद भी खाया। यह ऐसा पहला मौका है जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने सिर गोवर्धन रविदास मंदिर में जाकर मत्था टेका।
इससे पहले मोदी ने सोमवार की सुबह ही ट्वीट कर उन्होंने संत रविदास की जयंती पर उन्हें याद किया। मोदी ने समाज के उत्थान के लिए संत रविदास द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का जिक्र किया। वाराणसी के सीर गोवर्धन में सोमवार को संत रविदास की 639वीं जयंती उत्सव में शामिल होने के लिए मोदी वाराणसी पहुंचे हैं।रविदास समुदाय के लोगों ने मोदी के प्रथम रविदास मंदिर आगमन पर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। डेरा सच्चखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत और जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजन दास पीएम को रविदासिया धर्म के ‘हरि’ निशान वाली चांदी की छड़ी और सोने के फ्रेम में मढ़ाया गया रविदास मंदिर का स्वर्ण मॉडल स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया।
सिर गोवर्धन मंदिर से निकलने के बाद प्रधानमंत्री बीएचयू में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए एंफीथिएटर मैदान पहुंचे। मोदी यहां पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12:40 बजे तक रहेंगे। बीएचयू हेलीपैड से 12:55 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वह एक बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
मोदी के सिर गोवर्धन मंदिर में मत्था टेकने के दौरान कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए। मोदी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाने के लिए सुबह से बीएचयू सिंह द्वार पर मौजूद दो छात्रों को पुलिस और प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद रोका और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया। पकड़ा गया युवक काशी विद्यापीठ का छात्र है जिका नाम विजय प्रताप भारती है। दोनों के पास रोहित वेमुला के पोस्टर बरामद किये गये है।
वही पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वही सीर पहुंचे प्रधानमंत्री को विरोध का सामना करना पडा। वहां उन्हें बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने मोदी गो बैक के नारे से स्वागत किया। इसके अलावा सीर गेट पर बहुजन मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने मोदी को काले झंडे दिखाए।
इस दौरान यह भी खबरें आ रही हैं कि मोदी के सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कई लोगों के साथ बदसलूकी का मामला भी सामने आया है। विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर लोगों के काले टीशर्ट, काले मोजे और काले रूमाल तक को उतरवा लिया जा रहा है।
मोदी के दौरे को ध्याम में रखते हुए उनके सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।