उत्तर प्रदेशज्ञान भंडारमनोरंजनराज्यलखनऊ

किन्नर समाज के दशा-दिशा को दर्शाती फिल्म ‘किन्नर’ का हुआ मुहुर्त

लखनऊ समेत कई शहरों में होगी फिल्म की शूटिंग : पवन पांडेय
आशुतोष राणा की मौजूदगी होगी फिल्म के सफलता की गारंटी

लखनऊ : ‘द पॉवर आफ रणनीति’ जैसी सफल ​फिल्म का डायरेक्शन करने वाले पवन पांडेय ने फिर एक जोरदार फीचर फिल्म का केक काटकर मुहुर्त किया। किन्नर समाज के परिवेश को दर्शाती फिल्म ‘किन्नर’ का रविवार को सिकन्दरबाग स्थित होटल फारच्यून में मुहूर्त किया गया। फिल्म के निर्देशक पवन पाण्डेय ने बताया कि फिल्म का निर्माण किन्नर समाज के दशा-दिशा राजनैतिक, सामाजिक परिवेश को लेकर की जायेगी। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर तथा आसपास के शहरों में होगी। यह फिल्म एसआरआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनरतले बन रही है और उम्मीद है कि अक्टूबर तक प्लेटफार्म पर आ जायेगी। आशुतोष राणा की जोरदार संवाद अदायगी फिल्म के सफलता की गारंटी होगी।

फिल्म के निर्माता नितेश रमेश, कार्यकारी निर्माता प्रदीप मिश्रा तथा लेखक-निर्देश पवन पांडेय हैं। फिल्म के सह निर्माता सचिन सैनी, अनूप सैनी तथा सालोम साइमन हैं। फिल्म के संयोजक संजय पांडेय तथा प्रोडक्शन मैनेजर भोला शंकर उपाध्याय हैं। मुख्य कलाकारों में आशुतोष राणा, प्रियम्बदा पांडेय, अंजन श्रीवास्तव, शिशिर शर्मा, अनूप पांडेय, सुरेन्द्र पाल, पावनी गुप्ता (बाल कलाकार), अर्चना टाइटस, सजल श्रीवास्तव आदि हैं। फिल्म में चार कर्णप्रिय गाने हैं जिसे अपने सुरों से सजाएंगे शाहिद माल्या, मालिनी अवस्थी तथा पलक मुच्छल। गीत और संगीत कुमार मंजुल का होगा।

Related Articles

Back to top button