उत्तराखंड

नेशनल गेम्सः धामी सरकार का ‘पंच’ दिलाएगा मेडल

दस्तक ब्यूरो, देहरादून। इसी साल उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स-2024 का आयोजन होने जा रहा है। धामी सरकार इस राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है, मगर साथ ही सरकार मेडल सूची में उत्तराखंड को शीर्ष पर भी लाना चाहती है। इसके लिए पहले से ही खिलाड़ियों को उच्च प्रशिक्षण तो दिया ही जा रहा था, अब सरकार ने ‘पंच’ नाम से विशेष प्लान तैयार किया है।

क्या है ‘पंच’ प्लान ?

इस प्लान के तहत सरकार ने प्रदेश के 500 सीनियर कोच को 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करने का लक्ष्य दिया है। खेल विभाग इन खिलाड़ियों में से भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनेगा, जिनके बाद फाइनल खिलाड़ियों की टीम तैयार की जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सरकार प्रदेशभर से चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उच्च प्रशिक्षण मुहैया कराएगी। विदेशी कोच से भी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

सरकार का लक्ष्य- सफल आयोजन और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

खेल मंत्री के अनुसार, एथलेटिक्स में उत्तराखंड के एथलीट हमेशा से नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीतते रहे हैं। आज उत्तराखंड आर्चरी (तीरंदाजी), शूटिंग, फेन्सिंग (तलवारबाजी), तैराकी जैसे कई आधुनिक खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सरकार चाहती है कि मेडल सूची में उत्तराखंड शीर्ष स्थान हासिल कर सके। इसके लिए खिलाड़ियों को हर सुविधा दी जा रही हैं, खिलाड़ियों से कोई भी आवश्यकता होने पर सीधे खेल विभाग व सरकार को बताने को कहा गया है। सरकार नेशनल गेम्स को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बता दें कि उत्तराखंड में इसी साल अक्टूबर महीने में 38वें नेशनल गेम्स प्रस्तावित हैं। अनेक खेलों के आयोजन देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर समेत प्रदेश के कई स्टेडियम में होंगे।

Related Articles

Back to top button