सावधान…देश के इन राज्यों में बदलने वाला है माैसम, भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में अगले 36 से 48 घंटे माैसम बिगड़ने वाला है। ये राज्य हैं पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश। इनके अलावा दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में न सिर्फ तेज बारिश होगी बल्कि पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी होने का अनुमान है। यह मौसम शुक्रवार से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते बदलने जा रहा है। इसी बदलने वाले मौसम के अनुमान पर पूरे उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश में 3 दिन तक भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज के ताजा बुलेटिन में 18 से 20 फरवरी तक 72 घंटों के लिए ऑरेंज और 17 व 21 फरवरी को येलो अलर्ट दिया है। IMD के अनुसार, 17 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो जाएगा। इसका इम्पैक्ट अगले पांच दिन तक रहेगा। इससे शिमला, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और चंबा की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ सकती है।