हिंदू कभी भी भारत में अल्पसंख्यक नहीं होंगे : RSS प्रमुख मोहन भागवत
एजेंसी/ कोलकाता: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू इस देश में कभी अल्पसंख्यक नहीं होंगे और उन लोगों को वापस लाने के प्रयास किए जाने चाहिए जो कभी हिंदू थे।
उन्होंने कहा, ‘120 करोड़ से अधिक की आबादी में बहुसंख्यक हिंदू कभी भी अल्पसंख्यक नहीं होंगे। हिंदू हमेशा बहुसंख्यक रहेंगे। और आप आज जो कुछ भी (आबादी) देखते हैं, वह आने वाले दिनों में बढ़ने जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘जो हिंदू हैं वो बने रहेंगे। और जो कभी हिंदू थे—अगर कट्टरपंथियों के ढक्कन को हटा दिया जाए तो उनमें से कम से कम 50 फीसदी वापस आ जाएंगे।’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए जो लोग चले गए हैं, हमें उन्हें लालच या बलपूर्वक वापस नहीं लाना चाहिए बल्कि प्रेम के जरिए उन्हें वापस लाना चाहिए।’ उधर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण के लिए योग्यता पर फैसला करने के लिए गैर राजनैतिक समिति का गठन करने की वकालत करने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस ने कहा कि उन्हें विवादास्पद बातें बोलने की आदत है और उनसे जुड़े लोगों को उन्हें सुधारना चाहिए या जनता ऐसा कर देगी।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा, ‘वह हमेशा विवादास्पद बातें बोलते हैं। उन्होंने पहले कहा था कि आरक्षण की समीक्षा की जानी चाहिए और यह समाप्त होना चाहिए। यह उनकी आदत रही है। उनके लोगों को उनका खयाल रखना चाहिए या जनता उन्हें सुधार देगी।’