उत्तराखंड

21 तारीख तक उत्तराखंड में बर्फबारी व बारिश का अलर्ट

दस्तक टाइम्स, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट किया है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले तीन से चार दिनों तक पूरे प्रदेश में ठंड एक बार फिर बढ़ने के आसार हैं।

 मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार, 21 फरवरी तक उत्तराखंड में मौसम खराब रह सकता है। चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर के ऊंचे इलाकों में हल्की व कहीं-कहीं मध्यम बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम खराब होने के कारण बिजली गर्जना की भी संभावना रहेगी।

 मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश के कारण तापमान में बड़ी कमी देखने को मिलेगी। इससे ठंड में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होगी। 21 तारीख तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button