ज्ञान भंडारराज्य
Trending

उत्तर प्रदेश के संभल में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी है। प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का भी अनावरण किया। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं।

मंदिर की वास्तुकला पर प्रकाश डालते हुए, प्रधान मंत्री ने विस्तार से बताया कि इसमें 10 गर्भ गृह होंगे जहां भगवान के सभी 10 अवतार विराजमान होंगे। इन 10 अवतारों के जरिए पीएम मोदी ने बताया कि धर्मग्रंथों में मानव सहित भगवान के सभी रूपों को प्रस्तुत किया गया है। “जीवन में, कोई भी भगवान की चेतना का अनुभव कर सकता है”। प्रधान मंत्री ने कहा कि , “हमने भगवान को ‘सिंह (शेर), वराह (सूअर) और कच्छप (कछुआ)’ के रूप में अनुभव किया है।”

उन्होंने कहा कि भगवान की इन स्वरूपों में स्थापना लोगों की भगवान के प्रति मान्यता की समग्र छवि प्रस्तुत करेगी। प्रधानमंत्री ने श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने का अवसर देने के आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी संतों को उनके मार्गदर्शन के लिए नमन किया और श्री आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button