पंजाबराज्य

जालंधर STF के हत्थे चढ़े अमृतसर के 4 तस्कर, पूछताछ में जुटी पुलिस

जालंधर: स्पैशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) जालंधर रेंज की टीम ने 830 ग्राम हैरोइन समेत अमृतसर जिले के रहने वाले 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एस.टी.एफ. के ए.आई.जी. जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि डी.एस.पी. योगेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पैक्टर नरिंदर कुमार तथा इंस्पैक्टर हरदीप सिंह द्वारा अपनी टीम के सहयोग से काबू किए गए उक्त हैरोइन तस्करों की पहचान दीपक हंस पुत्र बिंदर हंस निवासी गली नंबर-13 चुंगी मंदिर (चुंगी बाजार) सुल्तानविंड रोड थाना बी-डिवीजन अमृतसर, हिम्मत कुमार उर्फ छोटू पुत्र शिंगारा राम निवासी ड्यूटी एवेन्यू कालोनी रामतीर्थ रोड गांव माहला थाना कंबोअ जिला अमृतसर, बख्शीश सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी मोहल्ला अन्नगढ़, गली नंबर-11 थाना गेट हकीमां अमृतसर व जागीर सिंह उर्फ लाडा पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी मोहल्ला डैमगंज मेन बाजार अमृतसर के रूप में हुई है।

ए.आई.जी. सरोआ ने बताया कि दीपक हंस से 265 ग्राम, छोटू से 35 ग्राम, बख्शीश सिंह से 270 ग्राम तथा जागीर सिंह लाडा से 260 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। सभी नशा तस्कर किसी को हैरोइन सप्लाई करने जा रहे थे लेकिन एस.टी.एफ. की टीम ने उन्हें उनकी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दबोच लिया। कचहरी चौक से खासा रोड पर पुतलीघर को जाते लिंक रोड से पकड़े गए दीपक व छोटू मोटरसाइकिल (नंबर पी.बी.02 सी.के. -9194) तथा झब्बाल रोड सतनाम नगर को जाते रास्ते से काबू किए गए बख्शीश सिंह व लाडा बिना नंबर के सप्लैंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार थे। दोनों बाइकों भी एस.टी.एफ. ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। चारों के खिलाफ थाना एस.टी.एफ. मोहाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। गहन पूछताछ करने के लिए उन्हें माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। चारों ने कहा कि उन्हें उनके काम में ज्यादा कमाई न होने के कारण वे हैरोइन बेचने लग पड़े ताकि आसान तारीके से पैसे कमा सकें।

Related Articles

Back to top button