टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
‘रेल यात्रियों की चाहत- ट्रेन किराया बढ़े लेकिन उन्हें बेहतर सुविधाएं भी मिलें’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/104315-458653-train-travell.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : रेल बजट से पहले उद्योग मंडल एसोचैम ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए यात्री किराये बढ़ाने को कहा है। एसोचैम ने कहा कि यात्री किराये को मालभाड़े की कीमत पर निचले स्तर पर रखा जाता रहा है।