बिहारराज्य

बिहार में 33 रेलवे स्टेशनों का किया जाएगा पुनर्विकास, आज पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

पटना: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के भी 33 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज की आधारशिला रखेंगे।

तरुण प्रकाश ने बताया कि 7वीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के भी 33 रेलवे स्टेशन और 72 रेलवे ओवर ब्रिज तथा अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसमें ईसीआर के पांच डिवीजनों के अंतर्गत बिहार के 21 और झारखंड के दो समेत कुल 23 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। प्रकाश ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन भवन, प्रवेश, निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सकुर्लेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, लाइट, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले, उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण जैसे कार्य किए जाएंगे।

महाप्रबंधक ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत 171 करोड़ रुपये, सोनपुर मंडल के अंतर्गत 616 करोड़ रुपये और समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 880 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button