अमेरिका ने चीन से कहा- हवाई नहीं है दक्षिणी चीन सागर
दस्तक टाइम्स एजेंसी/वॉशिंगटन: अमेरिका ने चीन के इस दावे को सिरे से खारिज किया है कि वह दक्षिणी चीन सागर में जो कर रहा है वो उसी तरह है जैसे वॉशिंगटन ने हवाई में रक्षा प्रणालियों की तैनाती कर रखी है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘किसी दूसरे देश ने हवाई पर अपना दावा नहीं किया है। परंतु जब आप दक्षिणी चीन सागर में भूक्षेत्र कर बात करते हैं तो वहां क्षेत्रीय सीमा संबंधी कई दावे हैं जो कई देशों की ओर से किए गए हैं।’
अर्नेस्ट का बयान चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग की ओर से कल किए गए उस दावे के जवाब में आया है कि चीन दक्षिणी चीन सागर में वही कर रहा है जो अमेरिका हवाई में करता है। हुआ ने कहा, ‘चीन की ओर से अपने सीमा क्षेत्र में जरूरी राष्ट्रीय रक्षा प्रणालियों की तैनाती और अमेरिका की ओर से हवाई में रक्षा प्रणालियों की तैनाती में कोई फर्क नहीं है।’
दूसरे देशों के दावों को लेकर चीन की असहमति को समझने का प्रयास करते हुए अर्नेस्ट ने कहा कि यही मुख्य कारण है कि अमेरिका यह मानता है कि सभी पक्षों को इस मामले में अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए। एर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका यह उम्मीद करता है कि दुनिया के इस हिस्से में तनाव कम होगा।