श्रीगंगानगर : पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने कहाकि गंगानगर व हनुमानगढ़ क्षेत्र रेल सेवाओं व रेल विस्तार को लेकर देश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल है। इस क्षेत्र को जल्द ही वंदे भारत जैसी ट्रेन की सुविधाएं भी सुलभ हो सकेगी। वंदे भारत ट्रेन चलने से हम जयपुर व दिल्ली की यात्रा कुछ घंटों में ही पूरा कर लेंगे। निहालचंद सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रायसिंहनगर रेलवे स्टेशन के पुनः निर्माण कार्यों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस क्षेत्र को जिसनी सौगात दी है, वह जनता के सामने है। उसकी बदौलत आज पूरा जिला व क्षेत्र रेलवे में हिन्दुस्तान में पहले नम्बर पर है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गंगानगर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ के रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है तथा रायसिंहनर का भी निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से गंगानगर जिले के तीन रेलवे स्टेशन हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि वंदेभारत ट्रेन के लिए मेंटीनेंस डिपो का निर्माण भी सूरतगढ़ में होगा, जिसके लिये 74 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। सूरतगढ़ में ही दो वाशिंग लाईन भी बनेगी। उन्होंने गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
सांसद निहालचंद ने कहाकि इस क्षेत्र में भारतमाला निर्माण का कार्य केन्द्र सरकार ने दिया है, भावनगर से अमृतसर तक ग्रीन कोरिडोर का कार्य भी भारत सरकार ने दिया है। जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है, उसी के अनुरूप इस क्षेत्र में कैनाल लूप पर भी बिजली से चलने वाली गाड़ियां दौड़ेंगी। विकास के कार्य हर क्षेत्र में होंगे, इस चीज की गारंटी देश के प्रधानमंत्री ने दी है, जो पूरी होकर रहेगी। रायसिंहनगर में नया व सुन्दर रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा, इसके लिए भी मैं प्रधानमंत्री का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूॅ। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना में देश के 554 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण होगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लालचंद, पूर्व विधायक बलवीर सिंह लूथरा, पूर्व विधायक संतोष बावरी, शरणपाल सिंह, ओम सारस्वत, आईटी सेल के मांगीलाल, हाकमसिंह, बजरंग कंदोइ, मदनलाल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व बीकानेर मंडल के रेल अधिकारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।