स्पोर्ट्स

हार्दिक पंड्या ने 4 महीने बाद की वापसी, IPL से पहले इस टीम की मिली कमान

नई दिल्ली : हार्दिक पंड्या एक ऐसा खिलाड़ी जिसका करियर क्रिकेट के मैदान से ज्यादा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गुजरा है. इंजरीज से खासा रिश्ता रहा है इस खिलाड़ी का. लेकिन फिर भी हार्दिक की वापसी का इंतजार हर किसी को रहता है. हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें तेज बल्लेबाजी के साथ फास्ट बॉलिंग भी आती है. यानी कि एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर. हर कोई जानता है कि हार्दिक अगर 5-10 ओवर भी खड़े रह गए तो हारा हुआ मैच भी पलट सकता है. हार्दिक जैसी एबिलिटी वाले खिलाड़ी बहुत कम हैं हमारे पास. हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच के दौरान हार्दिक को चोट लगी थी और वो फिर पूरे टूर्नामेंट में नहीं दिखे. उसके बाद टीम इंडिया ने कई और सीरीज खेलीं, लेकिन हार्दिक बाहर रहे और उन्होंने पूरा समय अपनी रिकवरी पर दिया. हालांकि अब इस खिलाड़ी ने कई महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से वापसी कर ली है.

हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. हार्दिक इस वक्त डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में हार्दिक रिलायंस-1 टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस टीम की पहले मैच में टक्कर भारत पेट्रोलियम से हो रही है. अक्टूबर 2023 में हार्दिक को वर्ल्ड कप के दौरान एक मैच में चोट लगी थी. हार्दिक के एंकल में चोट लगी थी. जिसके बाद ये खिलाड़ी लगातार अपनी रिकवरी पर काम कर रहा था. इस बीच हार्दिक गुजरात टाइटंस की टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस में पहुंच गए. और उन्हें मुंबई की कप्तानी भी सौंप दी गई. हार्दिक अब सीधा आईपीएल 2024 में ही एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे.

इंजरीज का ये सिलसिला कोई अभी शुरू नहीं हुआ है. चोटों से हार्दिक का बहुत पुराना रिश्ता रहा है. सबसे पहले 2018 के एशिया कप के बीच में ही हार्दिक को लोअर बैक में इशू हुआ था. बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ है. हार्दिक टीम से बाहर हुए. लेकिन आईपीएल 2019 में ये खिलाड़ी फिर लौट आया. कुछ समय खेलने के बाद उसी साल अक्टूबर में उनकी बैक की एक सर्जरी हुई. खबर थी कि हार्दिक की बैक में फिर कोई दिक्कत हुई है.

इसी बैक के इशू के चलते हार्दिक ने 2019 से 2023 के बीच ज्यादातर इंटरनेशनल मैच मिस किए हैं. 2019 वर्ल्ड कप से लेकर 2023 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया ने कुल 66 वनडे मैच खेले. लेकिन इस बीच हार्दिक सिर्फ 28 मैचों में मौजूद रहे. हार्दिक की मौजूदगी इस दौरान 50 प्रतिशत से भी कम थी. कहानी टी20 में भी वैसी ही है. हार्दिक ने पूरा साल 2020 और 2021 का पूरा आईपीएल सीजन खेला. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में उन्हें एक शोल्डर इंजरी हो जाती है. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने एक लंबा ब्रेक लिया. और फिर महीनों बाद आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान के रूप में गुजरात टाइटंस की टीम में वापसी की. टीम खिताब भी जीत गई और अगले साल यानी कि 2023 में भी फाइनल तक पहुंच गई. ऐसा लग रहा था कि हार्दिक ने अपने इंजरी के खतरे से पार अब पा ली है. लेकिन वर्ल्ड कप में उन्हें फिर एक एंकल इंजरी हो जाती है और हार्दिक फिर एक्शन से दूर.

Related Articles

Back to top button