राज्यहरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के असंध क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की लागत से 10 ओडीआर सड़कों के सुधार को दी मंजूरी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिले के असंध में 10 ओडीआर सड़कों की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इन सड़कों पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के तहत 1.41 करोड़ रुपये की लागत से गांव जलमाना से चकमुंद्रिका गांव तक 2.3 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दादूपुर संपर्क सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 89.41 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह से गांव राहरा से लालैन तक सड़क के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 2.42 करोड़ रुपये, गांव बस्सी बीर बस्सी- एससी बस्ती की 80 मिमी इंटरलॉकिंग ब्लॉक सड़क के निर्माण पर 72.71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गांव खेड़ी सरफली से राहरा तक 6.8 किलोमीटर लंबी सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 4.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह से 3.6 किमी तक लंबी गगसीना से ऐंचला सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 2.22 करोड़ रुपये, सालवन से डिडवाड़ा तक 3.5 किमी लंबी सड़क के पुनर्निर्माण पर 3.55 करोड़ रुपये, असंध से डेरा गामा तक की सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 3.32 करोड़ रुपये, असंध से खिजराबाद तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण पर 3.65 करोड़ रुपये, 1.5 किमी तक लंबी असंध बाई पास (गुरुनानक चौक से ढोल चौक) के सुदृढ़ीकरण पर 2.02 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button