व्यापार

चीन का ‘वास्तविक विकल्प’ भारत की इकोनॉमी, PM मोदी के कार्यकाल पर रिपोर्ट का दावा

नई दिल्ली : भारत में शेयर बाजार और निफ्टी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। देश में अर्थव्यवस्था की सेहत कैसी है, इसका एक संकेत सेंसेक्स और निफ्टी से भी मिलता है। सरकार के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल और उनकी लीडरशिप से जुड़ी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की इकोनॉमी आने वाले समय में चीन का ‘वास्तविक विकल्प’ बनकर उभर सकती है।

भारत की आर्थिक नीतियों और देश की अर्थव्यवस्था पर सीएनएन की रिपोर्ट के मुकाबिक कई विशेषज्ञों ने स्वीकार किया है कि भारत चीन का ‘वास्तविक विकल्प’ बनने की क्षमता है। इस रिपोर्ट में भारतीय शेयर बाजार (सेंसेक्स और निफ्टी) के संवेदी सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंचने का जिक्र है। इसके मुताबिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह लगातार बढ़ रहा है। बुनियादी ढांचे में मजबूत निवेश का जिक्र करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन संपत्ति संकट के अलावा त्वरित पूंजी बहिर्वाह यानी निवेशकों के बाजार से जल्दी पैसा निकालने के साथ-साथ आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है।

Related Articles

Back to top button