![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/03/punjab-80-1709646440-622915-khaskhabar.jpg)
चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने विधानसभा में मंगलवार को भगवंत मान सरकार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बिना किसी नए टैक्स के 2 लाख 4 हजार 918 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव पेश किया। यह राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार का तीसरा बजट है। बजट का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे पर था। लेकिन राज्य की खराब वित्तीय स्थिति के कारण 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए 1 हजार रुपये के अपने चुनावी वादे पर सरकार ने चुप्पी साधे रखी।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। 2024-25 में कुल 1 लाख 3 हजार 936 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने होने की उम्मीद है, जिसमें से स्वयं का टैक्स राजस्व 58 हजार 900 करोड़ रुपये होगा। पंजाब को केंद्रीय टैक्सों से अपने हिस्से के रूप में 22 हजार 41 करोड़ रुपये और केंद्र से सहायता अनुदान के रूप में 11 हजार 748 करोड़ रुपये मिलेंगे।