ज्ञान भंडार

OMG ! सिंहस्थ में जलेगी 4 टन वजनी और 121 फीट लंबी अगरबत्ती

एजेंसी/ garbatti-300x200नीमच नेशनल नेशनल हाई-वे से गुजर रहे एक कंटेनर के ऊपर लदी हुई भारी भरकम अगरबत्ती देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. अचरज की बात यह है कि अगरबत्ती 121 फीट लंबी और 4 टन वजनी थी.दरअसल, वडोदरा (गुजरात) के अगरबत्ती निर्माताओं ने उज्जैन सिंहस्थ के लिए खास अगरबत्ती को तैयार किया है. यह अगरबत्ती मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर स्थित नयागांव पहुंची, जहां से उसे उज्जैन ले जाया गया.

जानकारी मिली कि इस अगरबत्ती को वडोदरा की संस्था गो पालक विहा भरवाड़ के सदस्यों ने बनाया है. जब अगरबत्ती नयागांव पहुंची, तो स्थानीय लोग इसके पूजन के लिए उमड़ पड़े.

संस्था के सदस्यों ने बताया कि इसका उपयोग उज्जैन सिंहस्थ में कामधेनू महायज्ञ के दौरान किया जाएगा.

अगरबत्ती की खासियत

खास बात यह है कि 4 टन वजनी और 121 फीट लंबी अगरबत्ती लगातार 45 दिनों तक जल सकती है. इस अगरबत्ती की लागत 2 लाख 95 हजार 350 रुपए है. इसे बनाने में 21 किलो गाय का गोबर, 500 लीटर गौमूत्र, 180 लीटर दही, 180 लीटर दूध, 520 किलो गूग्गल, 500 नग खोपरे का बूरा, 500 किलो घी और 02 बांस लगे हैं.

Related Articles

Back to top button