स्पोर्ट्स

India Vs England: धर्मशाला टेस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी को मिला मौका, टीम इंडिया में हुए बदलाव

नई दिल्‍ली : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें देवदत्त पड्डिकल को टेस्ट को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। वह भारतीय टीम की तरफ से इस फॉर्मेट में खेलने वाले 314 खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है जिनको चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था और उन्हें आकाश दीप की जगह पर शामिल किया गया है।

देवदत्त पड्डिकल पिछले काफी समय से इंडिया ए टीम का हिस्सा थे और घरेलू क्रिकेट में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा था। पड्डिकल को रजत पाटिदार की जगह पर टीम में शामिल किया गया है, जिनको इस सीरीज में तीन मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। देवदत्त पड्डिकल का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 31 प्रथम श्रेणी मैचों की 53 पारियों में 44.54 के औसत से 2227 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पड्डिकल का सर्वाधिक स्कोर 193 रनों का है। बाएं हाथ के बल्लेबाज पड्डिकल इससे पहले 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 38 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय रजत पाटिदार को धर्मशाला टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर करने की वजह का भी खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि इस मैच के एक दिन पहले पाटिदार नेट्स में अभ्यास के समय चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह ये मुकाबला नहीं खेल रहे। वहीं इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में भी एक बदलाव किया गया है, जिसमें ओली रॉबिन्सन की जगह पर मार्क वुड की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है।

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पड्डिकल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड – जैक क्राउली, बेन ड्यूकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

Related Articles

Back to top button