वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो… जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे…की सब ओर गूंज
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम यहां दो दिनों तक शहर में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी बनारस पहुंचे हैं। पीएम मोदी के बनारस दौरे की शुरुआत रोड शो हुई है। पीएम एयरपोर्ट से ही रोड शो कर रहे हैं जो कि कपिल चौरा, लहुराबीर होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगा, जहां, पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करेंगे और श्रृंगार आरती में शामिल होंगे।
पीएम के पहुंचने से करीब दो-तीन घंटे पहले से ही कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाए। साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगों ने पीएम की तस्वीर वाले पोस्टर के साथ महिलाओं ने जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गीत भी गाए। इस दौरान काशी वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों का दौरा किया। पीएम मोदी पहले अरुणाचल, असम, पश्चिम बंगाल को उत्तर-पूर्वी जिला सिलीगुड़ी और अब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी काशी को बड़ी सौगात दे सकते हैं।