आयकर विभाग के मुरीद हुए अशनीर ग्रोवर, टैक्स नोटिस वापस होने पर कहा धन्यवाद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/03/000000000000000000000000000000-11.jpg)
नई दिल्ली : फिनटेक कंपनी भारतपे के सह-संस्थापक एवं पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने इनकम टैक्स नोटिस वापस होने के बाद डिपार्टमेंट को आईटीआर का फेसलेस असेसमेंट समय से क्लोज करने के लिए धन्यवाद कहा है। ग्रोवर ने इस बारे में शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अपडेट शेयर किया. उन्होंने लिखा- वित्त वर्ष 2021-22 के मेरे इनकम टैक्स रिटर्न का फेसलेस असेसमेंट समय से क्लोज करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का धन्यवाद. वह भी जीरो डिमांड के साथ. ग्रोवर ने इसके साथ ही खुद को ईमानदार टैक्सपेयर बताया. उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ईमानदार टैक्सपेयर रहे हैं।
बकौल ग्रोवर, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए उनका इनकम टैक्स रिटर्न उनके दिवंगत पिता अशोक ग्रोवर ने फइल किया था, जो मौत से पहले तक उनके सीए भी थे. ग्रोवर ने कहा कि उनके पिता बेहद स्पष्ट इंसान थे और उन्होंने अशनीर को ईमानदार बनाए रखा. इसके साथ ही अशनीर ग्रोवर ने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें इनकम टैक्स का जो नोटिस मिला था, वह सिस्टम मिस्टेक की वजह से आया था. इस कारण उन्होंने पुराना ट्वीट हटा लिया है।
इससे पहले 12 मार्च को अशनीर ग्रोवर ने एक्स पर ही एक अपडेट में बताया था कि उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिला है. उन्होंने लिखा था- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आज सुबह 8 बजे एक नोटिस भेजा. मुझे कल (13 मार्च बुधवार) 12:28 बजे तक अपने अकाउंट्स और डॉक्यूमेंट्स प्रोड्यूस करने के लिए कहा गया है।
नोटिस मिलने के बाद अशनीर ग्रोवर काफी भड़क गए थे. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने नोटिस को लेकर सवाल किया था कि यह टैक्स टेररिज्म है या किसी तरह का कोई बदला? ग्रोवर ने अब उस ट्वीट को हटा दिया है. अशनीर ग्रोवर पहले भी कई मौकों पर भारतीय टैक्सेशन की आलोचना कर चुके हैं. उनका मानना है कि भारत में ईमानदार टैक्सपेयर्स को काफी ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ता है।