Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी, खुलते निफ्टी 22 हज़ार से नीचे
नई दिल्ली: कमजोर एशियाई बाजारों और ताजा विदेशी फंड आउटफ्लो के अनुरूप बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। साथ ही, इस सप्ताह यूएस फेड ब्याज दर के फैसले से पहले निवेशक सतर्क हो गए। कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 420.56 अंक टूटकर 72,327.86 अंक पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी 126.35 अंक गिरकर 21,929.35 पर आ गया। सेंसेक्स में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, विप्रो, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी प्रमुख पिछड़ गए। टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और भारती एयरटेल लाभ पाने वालों में से थे।
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे।वॉल स्ट्रीट सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,051.09 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, “बाजार का ध्यान अब 20 मार्च को फेड की बैठक के नतीजे पर केंद्रित है।”
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 86.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सोमवार को 104.99 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 72,748.42 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 32.35 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 22,055.70 पर पहुंच गया।