राष्ट्रीय

मसूद अजहर पर बैन के लिए फिर यूएन जाएगा भारत

phpThumb_generated_thumbnail (27)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली।पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर वैश्विक प्रतिबंध की मांग के लिए भारत एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र का रूख करेगा। गुरूवार को विदेश मंत्रालय की तरफ  से यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक भारत इससे पहले भी मसूद के खिलाफ  संयुक्त राष्ट्र जा चुका है। 

 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया हम प्रतिबंध समिति का रूख करेंगे, जिससे प्रतिबंध की सूची में मसूद अजहर का नाम शामिल किया जा सके। यह बहुत बड़ी विसंगति है कि जैश-ए-मोहम्मद इस सूची में है, लेकिन इसका नेता नहीं है। 
 
विकास स्वरूप ने कहा भारत पहले ही संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति को उन 11 आतंकियों की ताजा सूची सौंप चुका है। इसमें अलकायदा, तालिबान और दूसरे संगठनों से संबंधित पाकिस्तान आधारित समूह के आतंकी शामिल हैं। भारत में आतंक से जुड़े 11 व्यक्तियों और एक संगठन की सूची बीते 18 फरवरी को समिति को सौंपी थी

Related Articles

Back to top button