सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक एमवी राव आईबीएम के अध्यक्ष चुने गए
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एमवी राव (MV Rao) को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) का अध्यक्ष चुना गया है। बैंक एसोसिएशन ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि आईबीए की प्रबंध समिति ने आज हुई अपनी बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा, इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएल जैन और सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन कामाकोडी को उपाध्यक्ष चुना गया है।
आईबीए के मुताबिक बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत के कंट्री हेड और सीईओ माधव नायर को मानद सचिव चुना गया है। भारतीय बैंक संघ की स्थापना 26 सितंबर, 1946 को हुई थी। यह भारत में बैंकिंग प्रबंधन का प्रतिनिधि निकाय है। इसका कार्यालय मुंबई में स्थित भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों का एक प्रतिनिधि निकाय है।