उत्तराखंड

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र ने किया ऑनलाइन नामांकन

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को डिजिटल पद्धति से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ पूर्व सीएम और हरिद्वार से वर्तमान बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक मदन कौशिक समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना अब साकार हो रहा है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, ऑनलाइन नामाकंन के कई लाभ है, इससे एक तो भीड़ नहीं जुटती है। अकसर नामाकंन के दौरान भीड़ के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उन्हें तीन दिन पहले ही पीएम मोदी का अचानक फोन आया था। पीएम मोदी ने उनसे हरिद्वार लोकसभा को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र सिंह से कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें कि हरिद्वार लोस सीट पर ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सीट पर 22 मार्च को पहले ऑनलाइन नामांकन किया। इसके बाद 23 मार्च कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप पर्चा दाखिल करेंगे। 26 मार्च को गढ़वाल सीट पर पार्टी उम्मीदवार अनिल बलूनी और टिहरी सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह पर्चा भरेंगी। नैनीताल संसदीय सीट पर 27 मार्च को पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन करेंगे।

Related Articles

Back to top button