टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

इन दिग्‍गज नेताओं का आज तय होगा भविष्य, PM मोदी और योगी ने किया टिकट पर मंथन

नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों (candidates)की पांचवी लिस्ट जारी (list released)कर सकती है। शनिवार को देर रात तक केंद्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। इस बैठक में बैठक में पीएम मोदी के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य और समिति के अन्य सदस्यों सहित शीर्ष भाजपा नेता मौजूद थे।

पांचवी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के बाकी बची सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने की संभावना है। इसके साथ ही वरुण गांधी, उनकी मां मेनका गांधी, बृज भूषण सिंह और वीके सिंह जैसे सांसदों के भाग्य का भी फैसला हो जाएगा। आपको बता दें कि अभी तक जो यूपी की लिस्ट जारी की गई है, उनमें इनके नामों का किसी भी सीट के सामने उल्लेख नहीं है। बीते कुछ वर्षों में वरुण गांधी के तेवर को देखें तो उनके टिकट पर ग्रहण लगता दिख रहा है। वहीं, बृज भूषण शरण सिंह पर भी महिला पहलवानों ने कई गंभीर आरेप लगाए थे।

इस बैठक में ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई। भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि सीईसी ने ओडिशा की सभी 21 लोकसभा सीट और 147 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। ओडिशा में भाजपा और बीजू जनता दल (बीजद) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन करने को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण यह चर्चा हुई।

सीईसी पूर्व में दो बार बैठक कर चुकी है और अब तक 291 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। इन बैठकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों की सीटों पर निर्णय लिया गया। भाजपा ने अभी तक इनमें से कुछ राज्यों में कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

आपको बता दें कि बीजेपी अब तक 291 नामों की चार सूचियां जारी कर चुकी है। हाल ही में सामने आई चौथी लिस्ट में तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। 543 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होने वाले हैं। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक अलग-अलग सात तारीखों पर वोटिंग होगी। वहीं, 4 जून को मतों की गिनती होगी।

Related Articles

Back to top button