अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के बाल्‍टीमोर शहर में बड़ा हादसा, जहाज की टक्कर से ढह गया पुल, 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में 2.57 किमी लंबे फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के ढहने के बाद लापता हुए 6 निर्माण श्रमिकों को मृत मान लिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि लापता श्रमिकों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान भी बुधवार तक के लिए निलंबित कर दिया गया।

मंगलवार देर रात लगभग 1.30 बजे (अमेरिकी स्थानीय समयानुसार) पुल ढह गया, जब डाली नाम का एक कंटेनर जहाज, जिसमें 22 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कंटेनर जहाज पर सवार दो पायलटों सहित चालक दल के 22 भारतीय सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उन्होंने टक्कर से पहले अधिकारियों को “बिजली समस्या” के बारे में सूचित किया था। सिंगापुर के झंडे वाले जहाज का पंजीकृत मालिक ग्रेस ओशन पीटीई लिमिटेड है।

Related Articles

Back to top button