राष्ट्रीयव्यापार

‘फ्रीडम 251′ फोन सहस्राब्दी का सबसे बड़ा घोटाला’

phpThumb_generated_thumbnail (5)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन मेंमात्र 251 रुपये में स्मार्टफोन देने की योजना ‘सहस्राब्दी का सबसे बड़ा घोटाला‘ है।
 
तिवारी ने कंपनी द्वारा एकत्र की गई धनराशि को सुरक्षित रखने की मांग की है। कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में कहा कि सरकार को ‘फ्रीडम 251‘ के फोनों से जुड़ी धोखाधड़ी के तथ्यों को स्पष्ट करने की जरूरत है।
 
रिंगिंग बेल्स ने ‘फ्रीडम 251‘ स्मार्टफोन लांच किया है, जिसका कहना है कि उसे इस योजना के लिए सरकार से ‘समर्थन’ मिला है। कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा है कि कंपनी इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों को 25 लाख ‘फ्रीडम 251’ फोन देगी।

Related Articles

Back to top button