उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव 2024: पांच सीटों के लिए 63 उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग

देहरादून: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इस बार कुल 63 नामांकन दाखिल हुए। अंतिम दिन सर्वाधिक 37 नामांकन हुए। इसमें गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी शामिल हैं।

इनके अलावा नामांकन कराने वालों में हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, बसपा उम्मीदवार मौलाना जमील अहमद कासमी और अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा शामिल हैं। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच और 30 मार्च को नाम वापसी के बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

अंतिम दिन गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने दल-बल के साथ नामांकन कराया। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक मनोज रावत, ओमगोपाल रावत प्रमुख तौर पर शामिल रहे। इसके साथ ही यहां बसपा प्रत्याशी धीर सिंह सहित कुल पांच प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इस तरह गढ़वाल में अंतिम तौर पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

टिहरी सीट पर अंतिम दिन पांच नामांकन दाखिल हुए, यहां प्रत्याशियों की संख्या 11 तक ही पहुंच पाई है। हरिद्वार में बुधवार को सर्वाधिक 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इसमें प्रमुख नामों में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद शामिल हैं। हरिद्वार में कुल नामांकन की संख्या 21 तक पहुंच गई है।

नैनीताल-यूएसनगर सीट पर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, बसपा प्रत्याशी अख्तर अली सहित कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस तरह नैनीताल में इस बार कुल 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं।

वहीं अल्मोड़ा सीट बुधवार को कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन कराया, इसमें प्रमुख तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, बसपा से नारायण राम शामिल हैं। इस तरह अल्मोड़ा सीट के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

कुल प्रत्याशियों की संख्या
टिहरी 11
गढ़वाल 13
हरिद्वार 21
नैनीताल 10
अल्मोड़ा 08

Related Articles

Back to top button