राज्यराष्ट्रीय

ED के समन पर आज पेश नहीं हुई महुआ मोइत्रा, कृष्णानगर के सियासी रण में हैं बिजी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (TMC) लीडर महुआ मोइत्रा आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगी. जांच एजेंसी ने उनको विदेशी मुद्रा मामले में समन भेजा था. वो ईडी के सामने हाजिर ना होकर अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर में चुनाव प्रचार करने जा रही हैं. पूर्व सांसद ने केंद्रीय जांच एजेंसी को अपने फैसले के बारे में बता दिया है और लोकसभा चुनाव पूरा होने तक उन्हें न बुलाने को कहा है. बता दें कि महुआ को केंद्रीय एजेंसी ने पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, हालांकि, उन्होंने ऑफिसियल काम का हवाला देते हुए उन दोनो समन को भी इग्नोर कर दिया था.

कैश-फॉर-क्वेरी मामले में आरोपों की जांच के बाद दिसंबर में महुआ मोइत्रा को ‘अनैतिक आचरण’ का आरोपी बताते हुए लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत में आरोप लगाया गया कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित लोगों पर हमला करने के लिए हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट के बदले में संसद में सवाल पूछे थे.

बता दें कि कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है. भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के आदेश पर शनिवार को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में उनके परिसरों पर छापा मारा था. लोकपाल ने अपने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद पूरी जानकारी का सावधानी से मूल्यांकन करने के बाद कोई संदेह नहीं रह जाता है कि महुआ के खिलाफ लगाए गए आरोप, उनके पद को देखते हुए बेहद गंभीर हैं. इस वजह से हमारी राय में सच सामने लाने के लिए सही तरह से जांच जरूरी है.

Related Articles

Back to top button