सचिन-सीमा की एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, सूरजपुर कोर्ट पहुंचा सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर
लखनऊ: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में आ रही है। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने सूरजपुर कोर्ट में याचिका दायर कर सीमा व सचिन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लगभगर 20 धारओं में मुकदमा दर्ज करने की याचिका दायर की है। साथ ही अपने चारों बच्चों की कस्टडी भी मांगी है।
याचिका में सीमा सचिन और नेत्रपाल के खिलाफ लगभग 20 धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. आरोप लगाया गया है कि सीमा, सचिन और नेत्रपाल ने गलत दस्तावेज के जरिये जमानत ली थी. कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए थाना जेवर पुलिस को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। गुलाम हैदर ने साथ ही अपने चारों बच्चों की कस्टडी भी मांगी है।
आपको बता दें ग्रेटर नोएडा के जेवर के रहने वाले सचिन और सीमा पर 153ए, 195, 196, 197, 199, 201, 205, 209, 406, 420, 467, 468, 471, 494, 495, 496, 120बी, आईटी एक्ट की धारा 67 और धारा 11ए फॉरेनर एक्ट 1946 के तहत सीमा हैदर, सचिन मीणा, नेत्रपाल और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए याचिका लगाई थी। वकील मोमिन मालिक ने आगे बताया कि सीमा और सचिन ने फर्जी शादी की थी और फर्जी दस्तावेज के जरिये जमानत हासिल की थी।