ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतियोगी छात्रों के लिए ‘सहज’ के साथ की साझेदारी
लखनऊ : हाइब्रिड लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘इनफिनिटी लर्न बाय चैतन्या ने गुरुवार को राजधानी में ‘सहज’ के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से प्लेटफॉर्म ने चैतन्या की 39 सालों की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण भागों में आई आईटी-जेई, नीट, सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर्स बनाने का लक्ष्य रखा है। नई पीढ़ी के छात्रों को मार्गदर्शन देना तथा उन्हें अकादमिक लक्ष्यों के लिए आवश्यक उपकरण एवं जरूरी संसाधनों के साथ सशक्त बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है। सर्वोच्च स्तर की शिक्षा इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के हर कोने में मौजूद महत्वाकांक्षी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की किफ़ायती शिक्षा सुलभ हो सके। छात्र नज़दीकी सहज जनसेवा केन्द्र पर जाकर इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर इनफिनिटी लर्न बाय चैतन्या के संस्थापक सीईओ, उज्जवल सिंह ने कहा सहज के साथ यह साझेदारी मुझे डिजिटल अंतर को दूर करने और देशभर के ग्रामीण इलाकों में हज़ारों छात्रों के लिए किफ़ायती एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने की उम्मीद से भर देती है। यह देश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए हमारे समग्र प्रयासों की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारी महत्वाकांक्षाएं मौजूदा स्थिति से कहीं अधिक हैं। ‘बच्चा सीखा कि नहीं’ के दृष्टिकोण के साथ हम इन उपेक्षित एवं प्रतिभाशाली छात्रों व युवाओं को शामिल करते हुए इनफिनिटी लर्न को 2027 तक टियर 1 कॉलेज एडमिशन में लीडर के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
लखनऊ में सहज के सीओओ, स्ट्रैटेजी एण्ड ऑपरेशन्स ऋषीराज सिंह ने कहा कि इस बदलावकारी पहल के लिए यह साझेदारी ग्रामीण इलाकों में उत्कृष्ट शिक्षा को सुलभ बनाने के नए दौर की शुरुआत करेगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के इनफिनिटी लर्न के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ छात्र आगे बढ़ते हुए अपनी विषेषज्ञता को जोड़कर, हम ग्रामीण भारत में छात्रों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। इनफिनिटी लर्न शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने और यह सुनिश्चित करने को तत्पर है कि हर छात्र को अपनी प्रतिभा का लाभ उठाने के लिए एक समान अवसर मिले।