राज्यराष्ट्रीय

IGI Airport पर बनी बड़ी मुसीबत, 7 दिनों में 3 महिलाओं सहित 11 यात्री गिरफ्तार

नई दिल्‍ली : इसे घर में हुई छोटी सी गलती कहें या फिर आपकी लापरवाही. लेकिन आप अपनी इस गलती के लिए सजग नहीं हुए तो एयरपोर्ट पर आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जी हां, बीते सात दिनों में अपने लापरवाह नजरिए के चलते 11 यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.

आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 11 यात्रियों में 3 महिलाएं और एक विदेशी महिला भी शामिल है. गिरफ्तारी के आंकड़े बताते हैं कि गिरफ्तार होने वाले यात्रियों में सर्वाधिक पंजाब से 4 यात्री, दिल्‍ली से 3, हरियाणा से 2 और उत्‍तर प्रदेश से एक यात्री शामिल हैं. इनमें एक फ्रांस मूल की एक महिला भी शामिल हैं.

आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, जिस गलती या लापरवाही की वजह से यात्रियों को गिरफ्तारी जैसी कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, वह है घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अच्‍छी तरह से अपने बैग को नहीं खंगालना. अच्‍छी तरह से बैग की जांच नहीं करने की वजह अक्‍सर ऐसी प्रतिबंधित चीजें बैग में छूट जाती है, जो यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन जाते हैं.

उन्‍होंने बताया कि बीते सात दिनों में हुई 11 गिरफ्तारियों की वजह आर्म्‍स एक्‍ट है. दरअसल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान इन सभी 11 मुसाफिरों के हैंड बैग या चेक-इन बैग से जीव‍ित कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान, इनमें से कोई भी यात्री कारतूस से संबंधित वैध दस्‍तावेज प्रस्‍तुत नहीं कर पाया. जिसके बाद, ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी (बीसीएएस) द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत इन यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

Back to top button