पंजाब के लुधियाना में दर्दनाक हादसाः दो कारों के बीच भीषण टक्कर- ACP और उनके गनमैन जिंदा जले
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां समराला के नजदीक गांव दियालपुरा के पास फ्लाईओवर पर देर रात एक बजे दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ACP और उनके गनमैन की मौत हो गई, जबकि एक ड्राइवर पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। मृतक एसीपी की पहचान संदीप और गनमैन परमजोत के रूप में हुई है। डीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित किया। बता दें कि संदीप लुधियाना से पहले संगरूर में तैनात थे। संदीप 2016 बैच के PPS अफसर थे।
जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ से आ रहे थे। तभी समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर ओवरटेक कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में आग लग गई और दोनों जिंदा जल गए।
जिस समय गाड़ी में आग लगी, उस समय एसीपी, गनमैन व ड्राइवर गाड़ी में थे। राहगीरों ने तीनों को गाड़ी में से निकाला और समराला के सीवल अस्पताल में लेकर गए, जहां एसीपी संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह की मौत हो गई। कुछ लोगों ने मौके की वीडियो भी बनाई।