बांसवाड़ा : डूंगरपुर लोकसभा चुनाव में ऊंट पर सवार होकर नामांकन करना BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत को महंगा पड़ गया। भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहाकि तेज गर्मी में BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत बेज़ुबान जानवर पर सवार होकर आए जो पशु क्रूरता दर्शाता है।
भाजपा ने पशु क्रूरता करार देते हुए BAP पर जमकर हमला बोला। भाजपा का हमला और बढ़ते विरोध एवं सियासी गलियारों में चर्चाओं के बाद चुनाव आयोग को शिकायत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत को नोटिस दिया।
इसके बाद BAP पार्टी के पदाधिकारी हेमंत राणा ने नोटिस पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहाकि चुनाव आयोग दवाब में काम कर रहा है। राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवार भी ऊंट पर बैठ कर नामांकन करने आए थे तो फिर अकेले राजकुमार रोत को नोटिस क्यों दिया गया।