नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विराध में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिल्ली के जंतर- मंतर पर सामूहिक भूख हड़ताल शुरु किया गया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी आबकारी नीति घोटाले और सीएम आवाश निर्माण में हुए कथित घोटाले को लेकर कनॉट प्लेस में धरना प्रदर्शन कर रही है । बता दे कि दिल्ली में भाजपा आम आदमी पार्टी को उसी के शब्दों में जवाब दे रही है ।
बीते दिनों जब आम आदमी पार्टी ने भाजपा मुख्यालय के पास प्रदर्शन की घोषणा की थी तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने राजघाट पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया था। ऐसे में रविवार को जब आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर उपवास की घोषणा की तो भाजपा ने भी प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी थी । कनॉट प्लेस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ दिल्ली के सातों सीटों से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भी मौजूद हैं।
दिल्ली में बीजेपी आम आदमी पार्टी को उसी के तरीके से जवाब दे रही है। पार्टी नेताओं ने ‘शराब से शीश महल’ अभियान के तहत AAP के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है । उन्होंने केजरीवाल के घर के मॉडल को दिखाते हुए कहा कि ये दिल्ली के CM के भ्रष्टाचार का मॉडल है। इसके साथ ही पार्टी ने शराब के बोतल के एक कटआउट पर संजय सिंह की तस्वीर दिखाकर प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि आज हम अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का मॉडल देश को दिखा रहे हैं। वह राजमहल जिसमें अरविंद केजरीवाल रहते हैं। अरविंद केजरीवाल बताएं कि उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटकर कितना बड़ा राजमहल बनाया है।