पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जदयू कार्यालय पहुंचे और राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नौकरी देने के दावे पर भड़कते हुए कहा कि वे लोग झूठ बोलते रहते हैं। काम तो हम लोग ही करवाए हैं।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सबकुछ की तैयारी है। हमलोग सभी जगह जीतेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी अच्छी है और विपक्ष के लोग कुछ भी कहते रहें, उसका कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह लगातार काम कर रहे हैं और 2005 में जब वह बिहार की सत्ता में आए थे, उससे पहले की स्थिति सबको पता है। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के नौकरी दिए जाने पर कहा कि कुछ दिन के लिए आए तो अब बोल रहा है। सभी काम पहले से तय किया हुआ था। सब काम हम लोग करवाए हैं। एक-एक चीज किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि वे लोग अपना प्रचार-प्रसार करते रहता है। हमलोग तो अपना काम करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल उनके पिताजी और माताजी को भी काम करने का मौका मिला था, कुछ हुआ था क्या? उन्होंने कहा कि पहले हिंदू-मुसलमान में भी कितना झंझट होता था, जब हमलोग आए तो सब ठीक हुआ।