अद्धयात्मजीवनशैली

नवरात्रि की महानवमी पर करें ये उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी

नई दिल्‍ली : चैत्र नवरात्रि महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-उपासना की जाती है. इस दिन कन्या पूजन का भी विधान होता है. ज्योतिषियों की मानें तो, महानवमी के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए, , जिससे जीवन सुख समृद्धि और यश बढ़ता है

नवरात्रि का आखिरी दिन यानी नवमी तिथि को बहुत शुभ माना जाता है. इसे दुर्गा नवमी या महानवमी भी कहते हैं. इस दिन दुर्गा मां के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री देवी की पूजा की जाती है. साथ ही कन्या पूजन करने की भी परंपरा है. शास्त्रों के अनुसार मां सिद्धिदात्री के पास अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लघिमा, ईशित्व और वशित्व ये आठ सिद्धियां हैं.

ज्योतिष मान्यता है कि नवरात्रि की नवमी तिथि को जो कोई पूरे विधि-विधान से और श्रद्धापूर्वक मां सिद्धिदात्री की उपासना करता है उसे सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें महानवमी के दिन करने से माता रानी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं.

  1. अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं तो महानवमी दिन आग्नेय कोण में मां दुर्गा की ज्योति जलाएं. यह उपाय रोग के साथ शत्रुओं से भी मुक्ति दिलाता है. साथ ही महानवमी के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से भी सभी मनोकामना पूरी होती है.
  2. नवमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा करें और उन्हें घर बुलाकर भोजन कराएं. उन्हें वस्त्का उपहार दें. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर सुख-समृद्धि से भर जाता है.
  3. आर्थिक तंगी से छुटकारा चाहते हैं तो नवमी के दिन दुर्गा जी के प्रतिमा को गंगाजल में स्नान कराएं. इसके बाद दुर्गा स्त्रोत का पूरी श्रद्धा के साथ पाठ करें. ऐसा करने से मां दुर्गा धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं.
  4. महानवमी के दिन मां दुर्गा को पीले रंग की कौड़ी और शंख चढ़ाएं. इस उपाय से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. मां दुर्गा की कृपा से घर में संपन्नता आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
  5. नवरात्रि की महानवमी के दिन मां दुर्गा को सुहाग का समान अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान देती हैं।
  6. महानवमी के दिन माता रानी की प्रतिमा के सामने 9 दीपक जलाएं. अब दीपकों के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर एक श्रीयंत्र रखें. पूजा के बाद इसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. ऐसा करने से आकस्मिक धन लाभ मिलता है।

Related Articles

Back to top button