झारखंड सरकार नगर निकाय चुनाव नहीं करा रही, इसके पीछे है भ्रष्टाचार: अमर बाउरी
रांची: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर अदालत ने रोक लगाने से इंकार किया है। एक जनहित याचिका दायर करने के बाद इस मामले पर सुनवाई हुई है। अदालत में सरकार द्वारा गलत एफाइडेफिट देकर गुमराह किया है।
अमर बाउरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव सरकार कराने के मूड में नहीं रही है। ट्रिपल टेस्ट के तहत चुनाव होना चाहिए। नगर निकाय चुनाव सरकार नहीं करा रही है इसके पीछे भ्रष्टाचार है। 2024 चुनाव सरकार को जनता बताएगी कि आपने क्या किया है। उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन के लिए एक संकेत है कि अदालत को क्यों एफिडेविट दिया है। अभी फिलहाल सरकार कल्पना सोरेन पर केंद्रित हो गई है।
अमर बाउरी ने कहा कि परिवार वंश वाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री रहते हुए भी चंपई सोरेन को कोई तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। पार्टी में चंपई सोरेन को इज्जत मिले। उनको एक टाइगर का जो उपनाम से सम्मान मिला है। उसको बरकरार रखने का काम करे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को दलित, आदिवासी, पिछड़े के साथ कोई सम्मान नहीं है ये किसी को भी अपमानित करते रहते हैं।